अज्ञात वाहन की टक्कर से हिरण की मौत

बदायूँ/उत्तर प्रदेश
ओरछी : थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अन्तर्गत मुरादाबाद फरुखाबाद मार्ग पर गांव सिसरका के समीप किसी अज्ञात वाहन ने संरक्षित प्रतिबंधित पशु को जोर दार टक्कर मार कर मार डाला।
कई वर्षों बाद क्षेत्र में हिरनों का झुंड अठ खेलिया करता दिखाई दिया। आज यहां क्षेत्र के मुरादाबाद फरुखाबाद मार्ग पर गांव सिसरका के समीप किसी अज्ञात वाहन ने इस प्रतिबंधित संरक्षित पशु हिरन को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार कर मार डाला। जिससे पशु प्रेमियों में खासा रोष व्याप्त है समझा जाता है कि इस की हत्या में वन विभाग की लापरवाही पाई गई है।
अज्ञात बहान से टक्कर लगने से हिरन की मौत हो गई है।
इसका पोस्टमार्टम कराया जयागा : दिनेश चन्द्र शर्मा वन विभाग अधिकारी
चीफ रिपोर्टर मुकेश मिश्रा