अलापुर: एक्सीडैन्ट कर भाग रही कैन्टर को पीआरवी ने पकड़ा।
बदायूँ/अलापुर: थाना अलापुर क्षेत्र के ककराला रोड पर डीसीएम और कैन्टर 407 नं0 HR 45 A 8049 मे एक्सीडैन्ट हो गया था। एक्सीडैन्ट करके भाग रही कैन्टर 407 नं0 HR 45 A 8049का पीआरवी द्वारा पीछा करने पर ककराला के पास गैस गोदाम पर गाडी का एक्सल टूट जाने पर गाडी को चैक किया गया तो उसमे 08 जंगली गाये भरी हुई थी गायो को जब उतारा गया तो उसमे 03 गाये जंगल की तरफ भाग गयी। एक इस सम्बन्ध मे थाना अलापुर पर मु0अ0सं0 303/18 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनिमय पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ ने पीआरवी कर्मियो द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गया तथा पीआरवी कर्मियो को उचित इनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।