अलापुर: कुशीनगर मेें मानव रहित क्रासिंग पर हुई दुखद घटना मेें म्रतक बच्चों की आत्मा की शांति के लिए शोकसभा का आयोजन किया
बदायूँ/अलापुर: राष्ट्रीय लोकदल छात्रसभा बदायूं द्वारा पार्टी के कैम्प कार्यालय पर कुशीनगर मेें मानव रहित क्रासिंग पर हुई दुखद घटना मेें म्रतक बच्चों की आत्मा की शांति के लिए छात्रसभा के जिलाध्यक्ष चौधरी प्रमोद यादव की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा के बाद रालोद कार्यकर्ता एवं छात्र सभा के सभी सदस्य एवं पदाधिकारीगण एकत्रित होकर मालवीय आवास ग्रह पहुंचे और कैन्डिल जलाकर म्रतक बच्चों को श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में शामिल हुये राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव कहा कि कुशीनगर का हादसा बहुत ही दर्दनाक हुआ है सरकार को इस हादसे से सबक लेना चाहिए उन्होंने कहा कि ईश्वर म्रतक बच्चों के परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें।रालोद छात्रसभा के जिलाध्यक्ष चौ0 प्रमोद यादव ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही और सरकार की अनदेखी से कुशीनगर में यह बहुत ही दुखद घटना घटित हुई है सरकार को लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस तरह की भयावह घटना की पुनरावृत्ति न हो। रालोद छात्रसभा के जिला उपाध्यक्ष अता खान ने कहा कि कुशीनगर का हादसे से एक बडी क्षति हुई है शोक/ श्रद्धांजलि सभा में रालोद अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष सत्यपाल बघेल युवा रालोद के जिलाध्यक्ष योगेश यादव रलोद के उपाध्यक्ष विशेष यादव, महासचिव देशपाल, जिलासचिव जयकिशन लाल शर्मा, सुनील यादव, विपिन यादव, वीरेश यादव, गोपाल, अता खान छात्रसभा के जिलासचिव रिषभ कुमार, दीपक, शनि, गोलू, लकी, रजा, उमम अजीज, आदि उपस्थित रहे।