अलापुर थाने में पदमांचल पौधारोपण समिति द्वारा पौधारोपण
बदायूँ:-बिल्सी-बिसौली रोड श्री 1008 दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र पदमांचल मंदिर द्वारा संचालित पदमाचल पौधरोपण समिति द्वारा आज सोमबार को अलापुर थाने परिसर में थानाध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा पौधारोपण* किया गया ।
यहां पौधारोपण समिति के संस्थापक प्रशांत जैन एव जिलाध्यक्ष विवेक यादव, नगर अध्यक्ष सौरभ वर्मा उपाध्यक्ष संतोष जैन आदि द्वारा पौधारोपण कराया गया ।इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने कहा कि आज वृक्ष हमारे लिए उतना ही आवश्यक है जितना शरीर के लिए सांसो की आवश्यकता होती है। इसलिए हमें आसपास खाली पड़ी मैदानों में वृक्षारोपण अवश्य करते रहना चाहिये।
समिति संस्थापक प्रशान्त जैन बोले कि पेड़ नहीं होंगे तो वातावरण का प्रदूषण सांसों में जहर घोल देगा। पेड़ों के महत्व को समझने और बढ़चढ़ कर पौधरोपण करने की जरूरत है।
सहायक जिलाध्यक्ष प्रशान्त दीक्षित बोले कि सभी को हरियाली बढ़ाने के यज्ञ में पौधरोपण की आहूति देनी होगी तभी आने वाली पीढि़यों के रहने योग्य वातारण बचेगा। नगराध्यक्ष सौरभ वर्मा ने कहा कि पौधे लगाने से कहीं अधिक उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाना है। खाली पड़े मैदानों में एवं खाली भूमि पर आंवला, कदंब, नीम, नींबू आदि के दर्जनो पौधे रोपित किए जाए ।
इस अवसर पर एस आई आरती ,राजेन्द्र कुमार , प्रशान्त जैन,विवेक यादव,संतोष जैन,सौरभ वर्मा ,शुभम सोलंकी ,अमित कश्यप ,अभिषेक गुप्ता,निर्भय जैन आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर नईम अब्बासी