अलापुर: दस जून को हुई हत्या के मामले मे एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बदायूं/अलापुर : पुलिस नें दस जून को हुई हत्या के मामले मे एक युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश मे जुट गयी है आपको बता दे दस जून को बाजार से घर जा रहे प्रधान के ससुर की गोलियो से भून कर हत्या कर दी थी। \

बदायूं के अलापूर थाना पुलिस नें हत्या का खुलासा किया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार नें जानकारी देते हुये बताया की दस जून को सोनपाल की बाजार से घर जाते समय गोली मार कर हत्या कर दी थी उसमे पीडित परिवार की तरफ़ से 6लोगों के खिलाफ नामदर्ज मुकदमा दर्ज कराया गया था जो सभी निर्दोष थे पुलिस नें पूरे मामले की गहन विवेचना की तो पाया की दस जून को हुई हत्या को राम शरण नें अपने दो अन्य रिश्ते साथियों के साथ हत्या को अंजाम दिया था जिसमे पुलिस नें मुख्य आरोपी रामशरण को गिरफ्तार कर जेल भेजा है