अलापुर: बाबा अब्दुल्लाह शाह स्कूल में हिन्दी दिवस मनाया
बदायूं /अलापुर: आज हर साल की तरह इस साल भी बाबा अब्दुल्लाह शाह स्कूल में हर्षोल्लास के साथ हिन्दी दिवस मनाया गया।हिन्दी दिवस पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर प्रबन्धक मुहम्मद आदिल खान बरकाती ने बच्चों को हिन्दी दिवस के बारे में जानकारी दी कि 14 सितंबर 1949 को सविधान सभा में निणर्य लिया गया था कि भारत की राजभाषा हिन्दी ही होगी इस निर्णय को महत्व देने के लिए और हिंदी को प्रचलित करने के लिए सन 1953 के उपरान्त हर साल 14 दिसम्बर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है।
वहीं स्कूल प्रबंधक मुहम्मद आदिल खान ने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने हिन्दी सम्मेलन में हिन्दी भाषा को राष्ट्र भाषा बनाने का प्रस्ताव रखा था इसी सम्मेलन में गांधी जी ने इसी भाषा को हिन्दी की जनमास भाषा बुलाया था।
मदरसा आधुनिकीकरण भाषा शिक्षका मोहतरमा शबाना बेगम ने हिन्दी भाषा के बारे में बिस्तार से जानकारी दी
इस मौके पर मुहम्मद सैफ हुसैन, चाँद हुसैन, सना, अनमता सिद्दीकी, नेहा मैम, शुजा परवीन, शम्शा मुजाहिद आदि शिक्षक मौजूद रहे।