अलापुर: बिना हेलमेट के चीता मोबाइल बाइक चलाने पर सिपाही का कटा चालान।
बदायूँ/अलापुर: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा चलाये जा रहे यातायात नियमों के जागरूकता संबंधी अभियान, जिसमें चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रयोग को अनिवार्यता के क्रम में थाना अलापुर जनपद बदायूँ की चीता मोबाइल पर चालक सिपाही का चालान बिना हैलमेट लगाये ड्यूटी पर होने के कारण चैकिंग के दौरान चालान किया गया । इससे पूर्व में भी शक्ति मोबाइल बाइक सहसवान बदायूँ के चालकों के चालान किये गये है । इससे आम जनमानस में भी संदेश जाता है कि यातयात नियमों का पूर्णता से पालन करे तथा सुरक्षित यात्रा करे । यातायत नियमों का पालन न करने पर संबंधित के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही की जायेगा ।