अलापुर: बीते दिन ककराला में मिले शब के दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे वांछित/वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना अलापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 460/18 धारा 147/149/302 भादवि के वांछित अभियुक्तगण 1. नवाजिश पुत्र सदाकत, 2. बबलू उर्फ नजाहत पुत्र सदाकत निवासीगण वार्ड नं0 22 कस्बा ककराला थाना अलापुर जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।
पूर्व में दिनांक 07.08.2018 को कस्बा ककराला में पाये गये मृतक मुन्तजीम के क्षत-विक्षत शव के सम्बन्ध में थाना अलापुर पर उक्त मुकदमा पंजीकृत किया गया था । मुकदमा पंजीकृत होने के उपरांत सभी अभि0गण फरार हो गये थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु थाना अलापुर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी जिसके फलस्वरुप दिनांक 11.08.2018 को अलापुर पुलिस द्वारा अभि0गण 1. निजाकत पुत्र आवत अली, 2. तवरेज पुत्र निजाकत निवासीगण वार्ड नं0 24 कस्बा ककराला थाना अलापुर जिला बदायूँ को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है । कल दिनांक 30.08.2018 को अभियुक्त नवाजिश उपरोक्त एवं आज दिनांक 31.08.2018 को अभियुक्त बबलू उर्फ नजाहत उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।