अवैध रूप संचालित टैंपू स्टैंड से चौराहे पर लगता है जाम, कुर्सी पर बैठकर आराम फरमाते रहते हैं होमगार्ड

यातायात के नियमों की धज्जियां उडा़ रही कुंवर गांव पुलिस
बदायूँ/उत्तर प्रदेश
कुंवर गांव : शासन द्वारा लगातार अवैध पार्किंग स्थल पर कार्यवाही करने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन कुंवर गांव पुलिस आदेशों का पालन नहीं कर रही है।
कुंवर गांव मेन चौराहे पर अवैध रूप से टैंपू स्टैंड संचालित है जहां से बदायूँ और आंवला को जाने के लिए टैंपो खड़े रहते हैं। जहां अक्सर टैंपोओं का जामवाड़ा लगा रहता है ड्यूटी में लगे होमगार्ड कुर्सियों पर बैठे आराम फरमाते रहते हैं जिससे चौराहे पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। ठेले खोमचे भी रोड किनारे ही लगाए जा रहे हैं जिससे अतिक्रमण फैला हुआ है। जबकि जिले में हर जगह अतिक्रमण को लेकर अभियान चल रहा है कुंवर गांव नगर पंचायत भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जबकि नगर पंचायत ने बिजली घर के सामने टैंपो स्टैंड बनवाया है जहां टैंपो नहीं रुकते हैं।
पिछले समय नगर पंचायत प्रशासन ने टैंपो चालकों से अपने अपने टैंपो स्टैंड पर खड़े करने के लिए कहा था लेकिन टैंपो चालकों ने नगर पंचायत के द्वारा टैंपो स्टैंड का सुविधा शुल्क बसूलने की बात कही थी जिसकारण टैंपो चालकों ने अपने टैंपो स्टैंड पर खड़े नहीं किए। चौराहे पर जाम लगने से आम जनमानस को निकलने में परेशानी होती है हादसा होने का भी डर बना रहता है। लोगों ने डीएम से अवैध रुप से संचालित टैंपू स्टैंड को बंद कराने की मांग की है।
इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार वर्धन का कहना है कि आज टैंपू चालकों को चेतावनी दी गई है कि यहां टैंपू न खड़े करें फिर टैंपो चालक मानते नहीं है। आगे से सख्ती बरती जाएगी।
चीफ रिपोर्टर मुकेश मिश्रा