आमने-सामने की जबरदस्त भिंडत में दो की मौत, एक घायल

बदायूं उत्तर प्रदेश।

म्याऊं/अलापुर। थाना क्षेत्र के अभियासा गांव के पास दो विपरीत दिशाओं से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से भिडंत हो गई। जिसमें दोनो मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। बता दें शनिवार शाम करीब 5:40 बजे म्याऊं पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव अभियासा के पास मुरादाबाद-फरूखाबाद एम.एफ. हाईवे मार्ग पर दो विपरीत दिशाओं से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों में आमने सामने की जबरदस्त भिडंत हो गई। जिसमें दोनो मोटरसाईकल पर सवार तीन लोगों में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी म्याऊँ से फोर्स मौके पर पहुंचा और दोनो लोगों के शवों को कब्जे में लेकर बदायूं मोर्चरी में भिजवा दिया। वहीं म्याऊँ निवासी गंभीर रूप से घायल फरमान को हालत नाजुक देख जिला अस्पताल से बरेली के एक निजी अस्पताल में रैफर कर दिया गया है।


बताते चलें कि कस्बा म्याऊँ निवासी सुहेल पुत्र फिरासत और फरमान पुत्र सफ़ी अहमद गुरुबार को सुहेल और फरमान दोनों लोग दिल्ली वापस जाने हेतु शनिवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे अलापुर एसी बस का टिकट बुक कराने मोटर साइकिल से जा रहे थे। उधर थाना उसहैत क्षेत्र के गांव खेड़ा जलालपुर निवासी इदरीश(22) अपनी दबाई लेकर अलापुर कस्बा से वापस अपने घर जा रहा था। जैसे ही इदरीश की मोटर साइकिल थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम अभियासा के पास हाइवे पर पहुची। उसी समय म्याऊं की तरफ से आ रही बाईक से आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें म्याऊं निवासी सुहेल व खेड़ा जलालपुर निवासी इदरीश की मौके पर ही की ही मौत हो गई। वहीं म्याऊं निवासी फरमान गम्भीर रूप से घायल हो गया।

समाचार। असद अहमद म्याऊ बदायूं।