इस्लामनगर पुलिस व एसओजी की टीम ने चोरी की 6 मोटरसाइकिल व 2 कार सहित तीन शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30.08.2018 को क्षेत्राधिकारी बिल्सी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना इस्लामनगर प्रमोद कुमार के नेतृत्व एवं एसओजी प्रभारी निरीक्षक रामगोपाल शर्मा मय टीम के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर बहजोई रोड़ ईदगाह के पीछे बंद पड़े कुवँरपाल लाला के भटटे पर खण्डहर की आढ में तीन अभियुक्त 1. जुल्फिकार पुत्र भूरे निवासी मौ0 मनिहार लाल बाग कस्बा व थाना इस्लामनगर बदायूं, 2. आदिल पुत्र बडडे निवासी ग्राम ओइया थाना इस्लामनगर बदायूं, 3. शमशुल पुत्र मुन्शी निवासी मौ0 मनिहार लाल बाग कस्बा व थाना इस्लामनगर बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी की 06 मोटरसाइकिल एवं 02 कार बरामद हुई जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 229/18 धारा 420/413/414/467/468/471 भादवि व 41/102 सीआरपीसी पंजीकृत कर उक्त अभि0गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।