इस्लामनगर: बुलेरों गाड़ी सहित आरोपियों की गिरफ्तार कर जेल भेजा।

बदायूँ/इस्लामनगर:  अज्ञात बदमाशों द्वारा किराये पर वुलेरों गाड़ी बवराला से बुक कराकर थाना इस्लामनगर क्षेत्र अन्तर्गत वरेई पुल के निकट गाड़ी चालक को बन्धक बनाकर गाड़ी को लूट लिया था। इस घटना के सम्बन्ध में थाना इस्लामनगर में मु0अ0सं0 139/18 धारा भादवि पंजीकृत किया गया था उक्त सनसनीखेज घटना के अनावरण के लिये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार महोदय द्वारा घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना कर घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व  क्षेत्राधिकारी बिल्सी व प्रभारी निरीक्षक इस्लामनगर को आदेशित किया गया । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बिल्सी के निर्देशन/नेतृत्व में स्वाट/सर्विलाँस टीम व थाना इस्लामनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी के माध्यम से उक्त घटना का अनावरण आज दिनाँक 8.06.18 को समय लगभग 12.30 बजे पुलिस टीम को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ बदमाश थाना इस्लामनगर क्षेत्र में लूटी गयी बुलेरों गाड़ी के साथ मौसमपुर चौराहे के निकट डकेती की अन्य घटना कारित करने की योजना बना रहे हैं,मुखविर की सूचना पर अमल करते हुये पुलिस टीम के द्वारा मौसमपुर चौराहे के निकट घेरा बन्दी करते हुये चार अभियुक्तों 1-देवेन्द्र पुत्र प्रेमशंकर निवासी जाफरपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ ,2-किरन पाल पुत्र महेन्द्र निवासी उल्ला थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ,3-किरेष पुत्र महेश निवासी पाठकपुर थाना फैजगंज वैहटा जनपद बदायूँ,4-हाकिम सिंह पुत्र साहुकार सिंह निवासी मुमरेजपुर थाना कुढ़फतेहगढ़ जनपद सम्भल को गिरफ्तार किये गये जिनके पास से लूटी गयी बुलेरो गाड़ी दो तमन्चा 315 बोर, व चार कारतूस जिन्दा 315 बोर ,दो चाकू नाजायज व चार मोबाईल फोन बरामद हुए जबकि दो बदमाश 1-धरमेस पुत्र खेतल सिंह निवासी ग्राम उल्ला थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ ,2-शफीक पुत्र इदरीश निवासी पाठकपुर थाना फैजगंज वैहटा जनपद बदायूँ मौके से भागने में सफल रहे तथा महोदय द्वारा थाना इस्लामनगर पर उक्त घटना के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस की गयी तथा घटना के अनावरण करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी, तत्पश्चात इस्लामनगर बहजोई रोड पर निर्माणाधीन थाना इस्लामनगर परिसर का निरीक्षण कर संबंधित को अच्छे व शीघ्र निर्माण करने हेतु निर्देशित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *