उघैती : अपहरण की गलत सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया

बदायूँ/उघैती : गांव के ही व्यक्ति ने 100 पुलिस को अपहरण की झूठी सूचना दी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा

बदायूं उघैती थाना क्षेत्र में रात करीब 10:00 बजे 100 पुलिस को फोन के द्वारा सूचना दी गई कि गांव के बच्चे का अपहरण कर लिया है और पुलिस मयखाने में हड़कंप मच गया पुलिस ने पकड़ कर गलत सूचना देने वाले को जेल भेजा
उघैती थाना क्षेत्र मुन्ना लाल पुत्र राजाराम निवासी चाचीपुर ने रात करीब 10:00 बजे 100 पुलिस को फोन के द्वारा सूचना दी कि गांव के राजेश का पुत्र उम्र 10 साल का अपहरण कर लिया है 100 पुलिस को पता चला तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और 100 पुलिस थाना इंचार्ज ललित भाटी मय फोर्स के गांव चाचीपुर में पहुंच गए राजेश के घर मय फोर्स के पहुंच गए राजेश से पूछा कि तुम्हारा पुत्र घर पर है या अपहरण कर लिया है लेकिन राजेश ने जानकारी दी कि मेरा पुत्र घर पर सो रहा है तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली और उसके बाद झूठी सूचना देने वाले मुन्ना लाल को पुलिस तलाशने लगी लेकिन मुन्नालाल ना अपने घर पर मिला और पुलिस के साथ करीब 2 घंटा आंख मिचोली खेलता रहा लेकिन पुलिस ने गांव से बाहर लगभग रात 12:00 बजे दबोच लिया और थाने ले आई पुलिस ने सुबह में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.