उघैती: एचटी लाइन की चिंगारी से लगी पशुशाला में आग /चार पशुओं की जलकर मौत। (सोमवीरसिंह यादव की की रिपोर्ट)

बदायू/उघैती: थाना उघेती क्षेत्र के गांव जरारा में सिपट्टर पुत्र जयपाल सिंह के बनी छप्पर की पशुशाला के ऊपर से गुजर रहे एचटी लाइन के तार से निकली चिंगारी से नीचे पड़े पूले मे आग लगने से छप्पर की बनी पशुशाला ने आग पकड़ ली । और आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया । जिसमे बताया जा रहा हैं। कि दो जर्शी गाय एवं दो गर्भवती भैंसो की भी जल कर मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि आग का रुप इतना भयंकर था।कि पशुशाला स्वामी पशुओं को खोल भी नही पाये।
लोंगो ने बताया कि काफी देर बाद आई फायर ब्रिगेड मशीन आई उसके बाद आग पर काबू पाया गया।
पशुशाला स्वामी ने बताया कि लगभग सत्तर हजार की कीमत की गाय थी एवं एक लाख तीस हजार की भैंसे तथा सरसों लगभग बारह हजार एवं छ: हजार के कपड़े तथा दस हजार का अन्य सामान जलकर राख हो गया विजयी विभाग की घोर लापरवाही से भारी नुकसान हो गया ।
मौके पर पहुंचकर हल्का लेखपाल ने आग से हुऐ नुकसान का जायजा लिया । और एसडीएम को अवगत कराया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *