उघैती: गणेश चतुर्थी यात्रा और मोहर्रम को लेकर अनिल मेमोरियल स्कूल में ग्राम वासियों के साथ मीटिंग की/गणेश चतुर्थी की यात्रा 12:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक निकाली जाएगी पुलिस प्रशासन ने तैयारी की
उघैती/बदायूं: उघैती थाना क्षेत्र गांव खितौरा मैं हर साल की भांति इस साल भी गणेश चतुर्वेदी की यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी बताया जाता है भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को श्री गणेश चतुर्थी के नाम से गणपति का जन्मोत्सव मनाया जाता है जिसमें प्रशासन की निगाहें बहुत ही पैनी बताई जा रही हैं और प्रशासन की तैयारियां बहुत जोरों पर दिखाई जा रही है जिसमें प्रशासन ने बताया की पुलिस और पीएसी सुरक्षा के लिए यात्रा में लगाई जाएगी बड़े सुकून से यात्रा निकाली जाएगी किसी भी प्रकार की यात्रा में भूल नहीं होने देगा प्रशासन और अगर किसी ने भी यात्रा में बवाल यह माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके साथ सख्त कानून कारवाई कर कर जेल भेजा जाएगा ललित भाटी थाना इंचार्ज ने बताया कि गांव खतौरा में हर साल की भांति चतुर्थी गणेश जी की यात्रा निकाली जाएगी जिसमें प्रशासन की पैनी निगाह होंगी पीएसी पुलिस बल यात्रा में लगाया जाएगा और यात्रा सही सलामत निकाली जाएगी इस मौके पर बिल्सी SDM बिल्सी सीओ और क्षेत्र के सम्मानित लोग ग्राम वासी मौजूद रहे