उघैती: गुरु दक्षणा कार्यक्रम मैं ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
उघैती/बदायूं: उघैती मैं गुरु दक्षणा कार्यक्रम रात 8:00 बजे जूनियर हाईस्कूल में शुरू किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रभु पाद प्रवीण जी महाराज एवं अध्यक्ष श्री बनवारी लाल पाठक राजीव पाठक कार्यक्रम उपस्थिति में किया गया जिसमें श्री कृष्ण भगवान बारे में जानकारी दी गई जो कृष्ण भगवान के समय से शाखा प्रचल चल रहा है इसलिए हम उनके नियम नियमित शाखा जाना चाहिए कार्यक्रम 10:00 बजे संपन्न किया गया जिसमें गुरु दक्षिणा के बारे में जानकारी और मुख्य अतिथि ने समझाएं इस मौके पर मोरपाल गुप्ता हरी बाबू शर्मा देवेश द्विवेदी अजीत पालीवाल मनोज शाक्य गौरव गुप्ता झुनेंद्र कश्यप पुणेश शर्मा अंकित नितिन कुलदीप ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया: