उघैती: ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत गांव स्वदेशपुर का निरीक्षण करने पहुँचे! नोडल अधिकारी धीरज साहू /डीएम दिनेश कुमार व् एसएसपी अशोक कुमार/एक एक कर कर ग्राम वासियों से अधिकारियों ने पूछा कि आप को सरकार की तरफ से योजनाओं का फायदा मिल रहा है

बदायूँ/उघैती: केंद्र सरकार की सभी 16 योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा सभी बिन्दुओं पर विशेष रूप से ध्यान देकर कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत गांव सुदेशपुर का निरीक्षण करने के लिए नोडल अधिकारी SSP DM गांव में पहुंचे

स्वराज योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए नोडल अधिकारी और DM साहब और SP साहब पूरी मेहनत पर लगे हुए हैं और गांव में जाकर योजनाओं के लाभ के बारे में जनता से जानकारी ली जा रही है कि योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच रहा है या नहीं सरकार की तरफ से 16 योजनाओं को लागू किया गया जिसमें स्वदेशपुर गांव में जा जाकर हर योजना के बारे में जनता को जानकारी दी जा रही है और जनता से रूबरू पूछा जा रहा है कि किसी योजना से आप लोग वंचित तो नहीं हो और हर योजना का लाभ आप तक पहुंच रहा है या नहीं
उघैती बदायूं उघैती थाना क्षेत्र ग्राम स्वदेशपुर मैं कई दिनों से साफ सफाई का और हेड पंप सही कराने बिजली मीटर सही कराने काम जोरों पर चल रहा था क्योंकि इस गांव का निरीक्षण करने के लिए DM साहब SSP साहब नोडल अधिकारी और हर विभाग के अधिकारी निरीक्षण करने के लिए दिन मंगलवार 12:00 बजे आने के लिए थे और मंगलवार 12:00 बजे निरीक्षण करने के लिए पहुंच इस अफसर पर नोडल अधिकारी धीरज साहू DM दिनेश कुमार SSP अशोक कुमार एडीएम,एसडीएम बिल्सी लालबहादुर, तहसीलदार अवनीश कुमार, सीओ बिल्सी नासिर इरफ़ान खान, पूर्ति अधिकारी प्रदीप यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी, बीएसए, एक्शियन विद्युत, जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, मौजूद रहे जिस में पंडाल बनाया गया उस पंडाल मैं जनता और अधिकारी आमने सामने बैठे जिसमें जनता को बुलाकर जनता के लिए 16 योजना सरकार द्वारा चल रही उसके बारे में जानकारी दी गई और जनता से पूछा गया कि इन इन योजनाओं का लाभ किस किस के लिए हो रहा है और किस-किस के लिए नहीं हो रहा है एक एक कर कर जनता से जानकारी ली जिसमें जनता को बोलने के लिए खुली छूट दी गई उसके बाद DM साहब ने योजना गिनाई जैसे गांव में कुआ हेडपंप विधवा पेंशन प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना विधायक निधि से सड़क और अन्य तरह की योजनाओं के बारे में बताया गया और। बिजली विभाग की तरफ से निशुल्क 30 कनेक्शन गांव में दिए गए
उन्होने कहा कि अन्य पात्र लोग जिनका नाम छूट गया है वे लोकवाणी केंद्रों पर जाकर अपना आवेदन कर दें। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित आवास पूरे हो चुके है। गांव में स्वच्छ शौचालयों का निर्माण 65 में से 69 का निर्माण हो चुका है।वाकी कुछ शेष रह गए है उनको भी जल्द से जल्द निर्माण कराया जा रहा है। स्वच्छ पेयजल के लिए कुल 28 हैंडपंप हैं। विधवा,वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशनरों की संख्या 30 बताई गई।
उसके बाद सभी अधिकारी लोग योजनाओं के बारे में बता कर चले गए कई घरों का निरीक्षण भी किया जिसमें घर पर शौचालय लाइट देखकर नोडल अधिकारी और DM साहब ने खुशी जताई और उसके बाद सब अधिकारी चले गए मौजूदगी में उघैती थाना स्टाफ और स्वदेशपुर की जनता मौजूद रही

Leave a Reply

Your email address will not be published.