उघैती: आखिरकार पुलिस को दर्ज करना पड़ा दलित उत्पीड़न का मुकदमा दबंगों ने शुक्रवार की रात रोकी थी दलित बेटी की बारात/मीडिया की सुर्खियों मैं आने के बाद पुलिस ने दर्ज किया दलित उत्पीड़न का मुकदमा। (अकरम मलिक की रिपोर्ट)

उघैती/बदायूं: उघैती थाना क्षेत्र मैं रमेश जाटव निवासी वाला किशनपुर के यहां शनिवार की रात बेटी की बरात बदायूं जिले के थाना जरीफनगर के गांव रसूलपुर से आई थी रमेश ने बरात की खूब खातिर की और जैसे ही बरात चढ़ना शुरू हुई तो गांव के ही दो दर्जन दबंगों ने बारात को गांव में घूमने से रोक दिया मामला जैसे ही बड़ा तो रमेश का बेटा सुरेश आ गया और गांव के लोगों को समझाने लगा जिस पर दबंगों ने बरातियों को और घरातियों को जमकर पीटा रमेश ने रात्रि में ही पुलिस को सूचना दी सूचना देने के बाद पुलिस घटना पर समय पर नहीं पहुंची और और पुलिस जब घटना पर पहुंची तो रफा-दफा कर कर थाने आ गई लेकिन रमेश ने थाने आकर कुछ नाम दर्ज और अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी लेकिन पुलिस ने अपना रंग दिखा दिया और मामला दबा दिया और उसके बाद जब मीडिया में दलित की बारात चढ़ने से रुकी तो मीडिया में आग की तरह फैल गई जब कुछ अधिकारियों के पास यह मामला पहुंचा तो उच्च अधिकारियों की लताड़ से उघैती पुलिस बैकफुट पर आने के बाद दलित पीड़ित की तहरीर पर 5 नाम दर्ज और अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट एससी/एसटी में मुकदमा दर्ज कर लिया:

दलित परिवार से मिलने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नदीम शेख जिलाध्यक्ष और मोहम्मद अहमद और नूर जिला महासचिव दलित परिवार से उनके घर मिलने पहुंचे नदीम शेख ने बताया कि शाम तक अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम कप्तान साहब से मिलेंगे और और हम दलित परिवार के लिए न्याय दिला कर ही दम लेंगे इसके लिए हमें आंदोलन अनशन रोड जाम करना पड़ा तो करेंगे
सूत्रों से पता चला है कि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है लेकिन पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं। रमेश का कहना है कि जल्द से जल्द पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की तो हम गांव से पलायन कर लेंगे घटना को 3 दिन हो चुके हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है पुलिस की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में रोष पनप रहा है, वहीं घटना के बाद दलित समुदाय के लोग दहशत में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *