उघैती: धोखाधड़ी फर्जी शादी करने वाले शातिर 3 अभियुक्त एक अभियुक्ता उघैती पुलिस ने गिरफ्तार किया/धोखाधड़ी फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़

बदायूँ/उघैती:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायूं अशोक कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु अभियान के तहत क्षेत्रधिकारी बिल्सी इरफान नासिर खान के पर्यवेक्षण थाना प्रभारी ललित भाटी माय टीम एस आई सुशील कुमार एस आई अनिल कुमार कांस्टेबल अनुराग गिरी कांस्टेबल प्रशांत कुमार कांस्टेबल राकेश कुमार कांस्टेबल पुलकित महिला कांस्टेबल शिखा के साथ संज्ञान चेकिंग अभियान करनपुर तिराहे के पास कर रहे थे चे ग्राम करनपुर चेकिंग के दौरान तलाश वंचित के दौरान ग्राम करनपुर तिराहा के पास चार अभियुक्त राकेश पुत्र रामसेवक निवासी रमपुरा थाना इस्लामनगर रियाज मोहम्मद उर्फ राजू पुत्र बली मोहम्मद निवासी रायपुर जगमन थाना बिसौली किरन देवी पत्नी लटूरी निवासी श्याम नगर खेड़ा नवादा थाना सिविल लाइन बदायूं नानक चंद्र मौर्य पुत्र लाखन सिंह मौर्य निवासी गोपालपुर थाना उघैती को गिरफ्तार किया

उघैती पुलिस को कई दिनों से इस गिरोह की तलाश थी और रात पुलिस इस गिरोह को पकड़कर राहत की सांस ली
उघैती थाना क्षेत्र संजू पुत्र भजन सिंह निवासी गोपालपुर कुछ दिन पहले इन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी जो कि संजू पुत्र भजनलाल विकलांग था उसकी शादी कहीं से ना हो रही थी तो गांव के ही नानक चंद्र मौर्या ने संजू से बात की कि हम तुम्हारी शादी करा देंगे और शादी में खर्चा ₹75000 आएगा संजू शादी का नाम सुनकर राजी हो गया और संजू ने नानक चंद को ₹75000 दे दिए कई दिनों तक संजू को घुमाते रहे लेकिन संजू की शादी ना हुई कुछ दिनों बाद संजू को पता चला कि यह लोग झूठी शादी कराने का झांसा देते हैं और पैसा ठग लिया करते हैं उसके बाद संजू ने नानक चंद्र मौर्य के द्वारा शादी कराने का झांसा देकर 75,000 हड़प लेने के संबंध में थाना उघैती पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या229/18 धारा420 406 504 506 120बी मुकदमा दर्ज कराया उसी दिन से पुलिस फर्जी शादी कराने वाले इस गिरोह को तलाश करने लगी और रात पुलिस ने इस गिरोह को पकड़कर सराहनीय काम किया है पुलिस ने कानून कार्रवाई कर कर मुलजिम को न्यायालय के समक्ष पेश किया किया क्षेत्र में उघैती पुलिस के कार्य को देख कर बा बा होती नजर आ रही है

थाना प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि चार मुलाजिमों को हमने पकड़ कर जेल भेज दिया और इसी गैंग का अनुज कुमार पुत्र झब्बू निवासी भटानी थाना वजीरगंज फरार है जल्दी से जल्दी पकड़ कर उसको भी जेल भेजा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.