उघैती: पुलिस टीम के के द्वारा स्वदेशपुर रोहनाई मैं गांव वालों के लिए ग्राम सुरक्षा समिति संदेश देते हुए। (अकरम मलिक की रिपोर्ट)
बदायूँ/ उघैती: थाना क्षेत्र मैं पुलिस टीम ग्राम वासियों को सुरक्षा संदेश ग्रामों में जा-जाकर और ग्राम वासियों को समझा कर संतुष्ट कर रही है उघैती s o और पुलिस टीम स्वदेशपुर रोहनाई गांव में जाकर सुरक्षा संदेश और सुरक्षा की जानकारी दी और बताया कि हम आपके साथ हैं किसी बात की कोई भी ग्रामों में परेशानी आती है या कुदरती कहीं पर आग लग जाती है ग्रामवासी हमें सूचना दें और हम मौके पर घटना पर आकर आपकी सुरक्षा की जाएगी और आप सब लोग मिलकर भाईचारा के साथ परेशानी में दूसरे की सुरक्षा करें इस मौके पुलिस स्टाफ और सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे