उघैती पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के अऩ्तर्गत थाना उघैती पुलिस द्वारा रात्रि अभियान तलाश वांछित देखरेख शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान अभियुक्तगण 1. यूनिस पुत्र फरमूद शाह निवासी अकोली थाना बिल्सी जिला बदायूं 2. शंकर पुत्र बांके सिंह 3. गिरन्द पुत्र लोचन सिंह निवासीगण नरु खेड़ा थाना बिलारी जिला मुरादाबाद जो दो गोवंशीय पशुओं को वध करने ले जाते समय पुलिस द्वारा रोकने पर पुलिस पर फायर किया। थाना उघैती पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त यूनिस उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त कार्यवाही के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 107/18 धारा 307 भा0द0वि0 पुलिस मुठभेड़ बनाम यूनिस आदि 3 नफर उपरोक्त 108/18 धारा 3/5/8 cs act बनाम यूनिस आदि तीन नफर उपरोक्त 109/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम यूनिस उपरोक्त पंजीकृत किया गया अभियुक्त यूनिस को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया