उघैती: बिजली विभाग की मनमानी चलते हुए किसान की मौत/परिवार और ग्रामवासियों ने मृतक को ट्राली में लाकर बिजली घर के सामने 2 घंटे तक जाम लगाया (अकरम मलिक की रिपोर्ट)

बदायूँ/उघैती: कई घटना होने के बाद गांव वालों ने जेई को लिखित में जानकारी दी की साहब 440 वोल्टेज का तार हटवा दो 2 लोगों की पहले मौत हो चुकी है और कई जानवर मकान जलकर राख हो गए हैं लेकिन जेई साहब मैं अपनी ही मानी और बिजली की लाइन हटाने का आदेश नहीं दिया उसके बाद आज उसी बिजली की लाइन से एक किसान की मौत हो गई परिवार और गांव के लोग आक्रोश होकर मृतक को ट्राली में लेकर बिजली घर के सामने 2 घंटे तक जाम लगाया

उघैती बदायूं उघैती थाना क्षेत्र गांव मेवली निवासी भगवान सिंह पुत्र बेदराम उम्र 35 ने गांव के ही मंदिर की जमीन बटाई पर कर ली थी जिसमें मक्का की फसल थी आज सुबह 9:00 बजे भगवान सिंह पशुओं के लिए चारा लेने मक्का की फसल में गए हुए थे जैसे ही चारा काट रहे कि अचानक 440 वोल्टेज का तार भगवान सिंह के ऊपर गिर गया और भगवान सिंह की मौके पर मौत हो गई जब भगवान सिंह घर पर नहीं पहुंचा परिजनों को बेचैनी हो गई और भगवान सिंह के परिवार के लोग मक्का पर देखने के लिए पहुंच गए जैसे ही भगवान सिंह के ऊपर तार देखा परिजनों के होश उड़ गए और परिजनों ने भगवान सिंह को देखा कि भगवान सिंह की मौके पर मौत हो गई और गांव में हकार मच गया उसके बाद सैकड़ों लोग मृतक भगवान सिंह को ट्राली में लाकर बिजली घर के सामने 2 घंटे तक जाम लगा दिया जिसमें राहगीर लोगों को बहुत बड़ी परेशानी हुई जब पुलिस को पता चला तो पुलिस के हाथ पैर फूल गए और उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया जिसमें सीओ बिल्सी तहसीलदार बिल्सी लेखपाल कानूनगो बिल्सी एसओ उघैती पुलिस स्टाफ घटनास्थल पर पहुंच गए और उसके बाद परिजन और ग्राम वासियों को समझाने लगे कई बार पुलिस और जनता के बीच झड़प हुई लेकर जनता का कहना था कि जाम तभी खुलेगा जब जेई नेम कुमार वाजपेई मौके पर बुला लोगे और नेम कुमार बाजपेई के खिलाफ नारेबाजी भी हुई जिसमें जनता ने बताया आज से पहले 2 लोगों की मौत और हो चुकी है कई जानवर कई घरों में आग लग चुकी है जेई साहब को सैकड़ों बार लिखित और मुंह जबानी सूचना दी और लाइन हटवाने के लिए कहां लेकिन जेईत्र साहब ने कभी हम लोगों की नहीं सुनी और फटकार कर भगा दिया जाता आज अगर जेई साहब हम लोगों की पहले से सुन लेते तो आज भगवान सिंह हम लोगों के साथ होता जरा सी चुक ने भगवान सिंह को हम लोगों से दूर कर दिया उच्च अधिकारियों ने ग्राम वासियों का सहारा लेकर परिजनों से बात की तो परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और मुआवजा की मांग की जिसमें अधिकारियों ने दोनों बातें मानकर रोड जाम खुलवाया परिवार का रो रो कर बुरा हाल है लेकिन जेई नेम कुमार वाजपेई से जनता त्राहि त्राहि कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published.