उघैती: मक्का की रखवाली कर रहे युवक को चाकू से गोद कर हत्या।
बदायूँ/उघैती: प्तान साहब एक नजर थाना उघैती और क्षेत्र की तरफ.
योगी सरकार में जनता को खुश करने के लिए हर तरह की तारीख डोनी जा रही है लेकिन जनता फिर भी खौफ में जी रही है उच्च अधिकारियों के आदेशों का पलीता अधिकारी लगा रहे हैं जैसे कप्तान साहब आदेश पर आदेश कर रहे हैं लेकिन उघैती पुलिस पर कोई असर नहीं पड़ रहा है घटनाओं को देखकर थाना क्षेत्र की जनता त्राहि त्राहि कर रही है और पुलिस पर विश्वास टूटता जा रहा है जनता खौफ में जीने लगी है घटनाओं हो जाती है उसके बाद में अगर थाने में तहरीर लेकर जाया जाता है तो उल्टा बादी को ही हड़काया जाता है और फैसले पर दबाव बनाया जाता है दबंग गुंडागर्दी करने बालों और महिलाओं के साथ यौन शोषण छेड़खानी बदमाशों का आतंक थम नहीं रहा है कहीं से कहीं तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और आतंक करने वाले खुलेआम भेड़िया की तरह घूम रहे हैं पुलिस बंदिश लगाने में नाकाम होती जा रही है और जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जनता खौफ में जीने लगी है पूरा क्षेत्र घटनाओं को देखकर त्राहि त्राहि कर रही है लेकिन पुलिस पर कोई भी असर नहीं पड़ रहा है अगर ऐसा ही रहा तो क्षेत्र में आम जनता का रहना दुश्वार हो जाएगा और जनता चैन से सो नहीं पाएगी गुंडागर्दी महिलाओं के साथ यौन शोषण हत्याओं की वारदात बढ़ती जा रही है लेकिन पुलिस इन घटनाओं को रोकने में असफल होती जा रही है कहने को तो कप्तान साहब घटनाओं को रोकने के लिए थानों में आदेश कर दिया है कि घटनाओं को रोका जाए और क्षेत्र के वासियों को खुशहाली जिंदगी मिले लेकिन उघैती थाना स्टाफ पर कप्तान साहब का कोई आसान दिखाई नहीं दे रहा है लगातार कई घटनाएे हो गई लेकिन किसी भी घटना का निस्तारण नहीं हुआ है और ना ही मुकदमा दर्ज हुआ है क्षेत्र के बदमाश दबंग महिलाओं के साथ यौन शोषण करने वाले खुलेआम और भूखे भेड़िया की तरह तलाश करते फिरते हैं कि कब हमें मुंह मारने को मिले आज की घटना में तो सारी हदें पार हो गई चार बदमाशों ने पती पत्नी और बच्चों को बंदी बनाकर पत्नी के सीने पर तमंचा रखकर पहले पति को इतना मारा पीटा की अधमरा हो गया और जब मौत ना हुई तो बदमाशों ने चाकू से बाढ़ करना शरीर पर शुरू कर दिया जब तक चाकू शरीर पर मारते रहे कि उसने दम नहीं तोड़ दिया जान से मारने के बाद उसकी पत्नी को छोड़कर बदमाश भाग गए और पत्नी जोर जोर से चिल्लाने लगी और गांव की तरफ भाग कर आई कि मेरे पति को जान से मार कर बदमाश भाग गये गांव के परिवार के लोग घटना पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिया पुलिस मौके पर पहुंची
उघैती थाना क्षेत्र राधे पुत्र जसपाल निवासी करियामई उम्र 30 इतना बेघर और गरीब है कि अपने बच्चों का पेट पालने के लिए चौथाई पर गांव के जमींदार की जमीन कर ली थी जिसमें कुछ दिन पहले मक्का बो ली थी जिसमें अब भूनटे आ गए और और पूरा परिवार मक्का को र खाते थे रहने को मकान नहीं था तो उसने उसी खेत के बराबर से एक झोपड़ी छप्पड़ की बना ली थी जिसमें राधे पुत्र जसपाल पत्नी सीमा तीन लड़की दो लड़के सब लोग उस झोपड़ी में गुजारा कर रहे थे दूसरों की मजदूरी कर कर अकेला बच्चों का पेट पाल रहा था दूसरा हाथ बटाने के लिए कोई समझदार बच्चा भी नहीं था जिसमें सबसे बड़ा लड़का 8 साल का है रात गांव करियामई मैं जाटव बस्ती में बारात आई हुई थी और जब बैंड बाजा बजने लगा तो राधे झोपड़ी में से गांव में बरात देखने के लिया आ गया जब बारात करीब 2:00 बजे चढ़ गई और राधे बरात देखकर घर पर निकल गया राधे का मकान गांव से करीब 200 मीटर दूरी पर था जब राधे घर पर पहुंच गया थोड़ी देर बिस्तर पर लेटा होगा चार बदमाश राधे की झोपड़ी में घुस गए और सातों लोगों को बंदी बना लिया जब पत्नी ने शोर और चिल्लाना शुरु किया तो पत्नी के सीने पर तमंचा रख दिया और राधे की जमकर पिटाई करने लगे पिटाई करने के बाद जब राधे में दम ना थोड़ा तो बदमाशों ने चाकू से हमला शुरू कर दिया जिसमें राधे की मौत मौके पर हो गई और बदमाश मौत के घाट उतार कर भाग गए राधे की पत्नी सीमा गांव की तरह चिल्लाते चिल्लाते आई थी मेरे पति को बदमाश मार कर भाग गए गांव के लोग राधे की झांकी पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी पुलिस सुबह मौके पर पहुंच गई जिसमें सीओ बिल्सी एस पी आरे घटना स्थल पर पहुंच गए उसके बाद पंचनामा भरकर पुलिस ने मृतक के लिए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बदायूं भेज दिया बच्चों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है जनता ऐसी घटनाओं को देखकर दहशत में है