उघैती मस्जिद में अज़हरी मियाँ के सेम पढ़े गए। (अकरम मलिक की रिपोर्ट)

बदायूँ/उघैती: बरेलवी मुसलमानों के मज़हबी रहनुमा अल्लामा मुफ़्ती अख्तर रज़ा ख़ान उर्फ अज़हरी मियाँ का शुक्रवार की रात को इन्तककाल हो गया था। इंतकाल होने के बाद दिन रविवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया और फिर सोमवार के दिन सुबह 6:00 बजे जिस जगह उनके मुरीद और उनके चाहने वालों ने सैकड़ों लोगों ने उघैती मस्जिद में सेम पड़े और महिलाओं ने अपने घर पारे पड़े उसके बाद चने किशमिश चिनुरीयो पर फताह कराई और अल्लाह ताला से मौलवी साहब ने दुआ मांगी की अल्लाह ताला गुनाह माफ जन्नत अता फरमाए और उनके मुरीद और चाहने वालों को हिम्मत अता फरमाए इस मौके पर अकरम मलिक उस्मानी आमिर मलिक उस्मानी हाजी मौला बक्स उस्मानी पुत्तन अली अंसारी नवेद आलम अंसारी जुबेर आलम अंसारी साकिर मकसूदी शरीफ मकसूदी मुजफ्फर मुस्तफा रजा अंसारी हाजी छुट्टन नाजिम उस्मानी आजम उस्मानी गुल मोहम्मद उस्मानी नवाब सैफी रईस सैफी और बिरादर क्षेत्र के लोग भी मस्जिद में स्वयं पढ़ने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.