उघैती: महिलाओं को अकेला देखकर तमंचे के बल पर दबोचा।

बदायूँ/उघैती…..

मुंह बांध कर कनपटी पर तमंचा रखकर महिला से किया बलात्कार

उघैती थाना क्षेत्र मैं घटना बढ़ती हुई जा रही हैं योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने का दावा कर रही है लेकिन सरकार के दावे पुलिस फेल कर रही है महिलाओं को पुलिस सुरक्षा नहीं दे पा रही उघैती पुलिस पर क्षेत्र का विश्वास कतई नहीं रहा है उघैती क्षेत्र की जनता दरिंदों के आतंक से त्राहि त्राहि कर रही है लेकिन पुलिस सुरक्षा देने में नाकाम पुलिस का खौफ दरिंदों की दिलों में नजर नहीं आ रहा है
उघैती थाना क्षेत्र के गांव में महिला का पति किसी काम से गांव से बाहर गया हुआ था गांव का ही व्यक्ति महिला को अकेला देखकर रात्रि 12:00 बजे 10 /6/ 2018 घर में घुस गया और महिला को दबोच लिया महिला ने जैसे ही शोर काटा तो महिला का मुंह बंद कर दिया और कनपटी पर तमंचा रखकर महिला के साथ बलात्कार किया बलात्कार करने के बाद महिला को जान से मारने की धमकी देकर घर से भाग गया और महिला ने अपने पति को फोन से सारी बातें बताई तो महिला ने थाने में आकर तहरीर दी लेकिन अभी तहरीर पर मुकदमा दर्ज और कोई कार्रवाई नहीं हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published.