उघैती में शोक सभा श्रद्धांजलि का आयोजन कई आवासों पर हुआ

बदायूँ/उघैती: भारत रतन अटल बिहारी वाजपेई पूर्व प्रधानमंत्री का देहांत होने से क्षेत्र में गम का माहौल बना हुआ है हर आंख नम है

उघैती बदायूं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के निधन पर कस्बा उघैती की विभिन्न क्षेत्र संस्थाओं, विधालयों व संगठनों द्वारा उनको आश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उघैती मे गौरव गुप्ता आवास पर हुई शोकसभा में उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखा यहां अजीत पालीवाल ने कहा कि अटलजी कभी झुके नहीं न पद के लिए न सत्ता के लिए, उन्होनें हमेशा राजनीति की स्वच्छता पर जोर दिया, उनके लिए देश सर्वोपरि था, देशहित में अन्य सरकारो द्वारा किए गए कार्यो की हमेंशा उन्होनें तारीफ की, हिन्दूवादी पार्टी में रहते हुए भी धर्मनिरपेक्ष नेता के तौर पर अटल जी जाने जाते रहे।

वह भारत के तीन बार प्रधानमंत्री बने, वह अटल थे, केन्द्र की सत्ता में रहते हुए उनको अनेको बार चुनौतियों का सामना करना पडा, पोखरण मंे परमाणु परीक्षण के बाद देश पर लगी पाबंदियों के बाद अर्थव्यवस्था को संभाले रखने की चुनौती हो या कारगिल में पाकिस्तान से मिला धोखा, अटल जी ने प्रत्येक मुसीबत का सामना डटकर किया। पुरुषोत्तम टाटा ने कहा कि आज देश ने एक महान सपूत खो दिया है, शोक सभा में उपस्थित ताराचंद बाबूजी मनोज शाक्य संजीव गुप्ता रुदायन वाले जिनेंद्र कश्यप प्रांजल पालीबाल अंकित तिवारी सोनू तिवारी मोरपाल गुप्ता कुलदीप यादव जितेश शर्मा परमेश्वरी प्रजापति कमल पाराशरी इसी तरह क्षेत्र में मेबली सराय सांवल रोहनाई करनपुर खंडवा अनेक गांव में शोक सभा आवासों पर रखी गई शोकसभा कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.