उघैती: लूट की गलत सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया/गांव के ही व्यक्ति ने 100 पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा

उघैती/बदायूं:  उघैती थाना क्षेत्र में रात करीब 10:00 बजे 100 पुलिस को फोन के द्वारा सूचना दी गई कि गांव में मुझे पकड़ कर 3000 लूट लिया और पुलिस मयखाने में हड़कंप मच गया पुलिस ने पकड़ कर गलत सूचना देने वाले को जेल भेजा

उघैती थाना मुनेश पुत्र यादराम नायक निवासी नागर पुखरा करीब 9:00 बजे 100 पुलिस को फोन के द्वारा सूचना दी कि गांव के ही व्यक्ति ने मुझसे ₹3000 की लूट कर ली 100 पुलिस को पता चला तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और 100 पुलिस थाना इंचार्ज ललित भाटी मय फोर्स के गांव नागर पुखरा में पहुंच गए मुनेश के घर मय फोर्स के पहुंच गए मुनेश से पूछा कि लूट कहां पर हुई लेकर मुनेश ने किराना स्टोर के मालिक का नाम बताएं और जब किराना स्टोर वाले से पूछा कि तुमने कितने रुपए लूट लिए तो गांव की भीड़ भीड़ खड़ी हो गई और बताया कि मुनेश का बच्चा कुछ दुकान पर लेने आया तो किराना स्टोर के मालिक ने मने कर दिया और इतनी बात को लेकर मुनेश ने किराना स्टोर के मालिक को सबक सिखाने के लिए झूठी सूचना दी कि मेरी लूट कर ली और पुलिस मुनेश को थाने ले आई पुलिस ने सुबह में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.