उघैती: शांति भंग करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा
बदायूँ/उघैती : एसएसपी अशोक कुमार के निर्देशन के बाद,उघैती पुलिस ने आज धरपकड़ अभियान चलाया जिसमें शांति भंग करने वाले अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेजा अशोक कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान के अंतर्गत,उघैती पुलिस के द्वारा तीन अभियुक्तों नवाब सिंह पुत्र करण सिंह यादव निवासी कुबरी काम सहाय की मढैया थाना उघैती सतीश पुत्र पूरन सिंह रवि पुत्र गजराम निवासीगण नागर पुखरा थाना उघैती के विरुद्ध अंतर्गत धारा 151 /107 /116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर कर माननीय न्यायालय के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
थाना इंचार्ज ललित भाटी ने बताया कि कप्तान साहब के आदेश के द्वारा धरपकड़ अभियान चल रहा है जितने मुलजिम छुपे फिर रहे हैं उन मुलजिमों को जल्दी से जल्दी पकड़ कर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा