उघैती से चार हाजी हज के लिए रवाना। (अकरम मलिक की रिपोर्ट)

बदायूँ/उघैती:  उघैती से शनिवार को एक साथ चार हाजियों के हज यात्रा पर जाने से पूरे गांव में जश्न का माहौल रहा। हाजियों के विदाई में पूरा गांव शामिल रहा।

कल्लन हुसैन पुत्र भिक्की उम्र 60कल्लन हुसैन पत्नी बानो उम्र 55 नन्हे हुसैन पुत्र मोहम्मद सेन उम्र 60 साल नन्हे हुसैन पत्नी साबरी उम्र 58 साल हज के लिए रवाना हुए शनिवार को हज यात्रा पर निकलने से पहले सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर ग्रामीणों ने हाजियों का जोरदार इस्तकबाल नातिया कलाम पेश करके किया हाजियों को फूल माला पहना कर स्वागत किया। हज जाने का उन्हें मौका मिलने को खुदा की सौगात बताया उघैती की मस्जिद में शुक्राने की दो रकअत नमाज अदा कर व बस्ती और ग्राम वासियों की दुआएं लेते हुए हज के सफर के लिए रवाना हुए। मौजूद रहे अकरम मलिक मोहम्मद यास मोहम्मद आरिफ सद्दाम हुसैन मुशर्रफ अंसारी मुस्तफा अंसारी फरहत उस्मानी हाजी मौला बॉक्स हाजी रियासत अब्बासी हाजी छुट्टन अली सलीम इकरार नूर मोहम्मद इस्तखार उस्मानी इकबाल उस्मानी आमिर उस्मानी आरिफ अंसारी सलमान अंसारी मुस्तफा अंसारी नवाब रईस आमिर उस्मानी आज ग्राम वासी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.