उझनी: आवास दिलाने के नाम पर महिला से की ठगी। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी –कछला: प्रधानमंत्री आवास योजना में महिला को आवास दिलाने के नाम पर ठगों ने एक महिला से रुपये न ठग पाने पर महिला का मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गये।ठ्गी की शिकार महिला ने कछला चौकी में तहरीर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ठगों ने हुसैनपुर पुख्ता को अपनी ठगी का शिकार बनाया वहीं एक परिवार मे गांव ढकनगला निवासी मायादेवी पत्नी उदयवीर कश्यप से मकान दिलाने की दिलाशा देकर कछला मे सर्व यू पी गाम्रीण बैक में ले आये और कहा कि आपका आवास निकला है इसालिए आप एक नया खाता खोलने के लिए पच्चीस सौ रूपये मागने जब महिला ने रुपये देने को मना कर दिया तो महिला से मोबाइल फोन बात करने के लिए मॉंगा और बात करते करते फोन लेकर रफूचक्कर हो गये।मायादेवी कश्यप ने अपने साथ ठगी की शिकायत की तहरीर कछला चौकी में दी है।