उझानी/कछला: अजमेर राजस्थान से आये गंगा स्नान करने युवक की डूब कर मौत। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: कछला गंगा घाट पर अजमेर राजस्थान से आये युवक की डूब कर मौत हो गई। आज कछला गंगा घाट पर गंगा दशहरा के पर्व पर गंगासहाय पुत्र करन सिंह अपने परिवार के साथ सूरजपुर नगरकसी अजमेर राजस्थान से गंगा स्नान करने हेतु आया था। समय करीब 15:30 बजे गंगा स्नान करते हुए पुल के नीचे पिलर की गहराई में चला गया, जिसे करीब आधा घंटे की मसक्कत के बाद पीएसी के गोताखोरों द्वारा बाहर निकला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, परिजन बिना पीएम कराये अपने साथ घर लेकर चले गए।