उझानी।कछला: अस्पताल में जनरेटर की सुविधा नहीं/वक्त पर नहीं मिलती एम्बुलेंस। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी/कछला: नगरपंचा़यत कछला के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे इस भीषण गर्मी मे प्रसव कराने वाली महिलाओ को भारी परेशानियो का सामना पड रहा है जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूरी पर नगर पंचायत कछला मे तमाम प्रयासो के बाद भी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में सुथार नही किया जा रहा है लेकिन आज तक यहां की जनता को स्वास्थ्य केन्द्र मे पर्याप्त सुविधाये नही मिल पा रही है।इसलिए गर्मी के मौसम मे अधिकाश परेशानी गर्ववती महिलाओ को होती है समय पर बिजली न मिलने पर जनरेटर की सुविधा भी नही है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भी महीनो नही आते है समय पर एेम्बूलेस नही मिलती 102 नम्बर ऐम्बूलेस 6 घन्टे बाद मिली काफी दिनो 108 नम्बर ऐम्बूलेस खराब पडी रही जिसकी ओर आज तक विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया।
नगर कछला की जनता ने जिलाअधिकारी से मांग की है यहां पर गंगा तीर्थस्थल भी है यहां सुविधा दिलाई जाये।
इस मौके पर अनीता,संन्तोष कोटरा,सांरगपुर चतुरीनगला आदि मौजूद रहे।