उझानी: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यव (युवा) के आवास पर हुयी मीटिंग। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष (युवा) विष्णु भान प्रताप सिंह के आवास पर एक मीटिंग की गयी।
इस बैठक में आरक्षण के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गयी और सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। मीटिंग में महाराणा प्रताप जयन्ती नौ मई के आयोजन को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में सभी पदाधिकारियों को उनकी ज़िम्मेदारी से भी अवगत कराया गया।
इस मौके पर संगठन मंत्री उदयवीर सिंह,जिला मंत्री आदेश सोलंकी,जिला उपाध्यक्ष दीपक तोमर,अमित प्रताप सिंह उर्फ वॉवी,सुधीर तोमर,संजीव चौहान,मोहित राघव,अंकुर चौहान,आकाश तोमर,सचिन ठाकुर,नितिन तोमर,ओमवीर सिंह चौहान,आशीष सिसौंदिया,संकेत चौहान व पार्टी के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।