उझानी: अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को मारी टक्कर/हालत गम्भीर। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। आज दोपहर बदायूँ दिल्ली हाइवे पर एक बाईक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर में घायल महिला को अस्पताल में कराया भर्ती।
मिली जानकारी के अनुसार कासगंज निवासी अंकित अपनी सुसराल बदायूं अपनी पत्नी भावना 25 को बुलाकर अपने घर वापस जा रहा था कि तभी ग्राम जिरौलिया मन्दिर के करीब पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार ट्क्कर मार दी।टक्कर लगते ही बाईक सवार अंकित व उसकी पत्नी नीचे गिर गये और अज्ञात वाहन टक्कर मारकर वहाँ से फरार हो गया।टक्कर की आवाज सुनते ही राहगीर एकत्रित हो गये और घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा।जहाँ चिक्तिसको ने हालत गम्भीर देखते हुए अंकित व भावना को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।