उझानी: अधिशासी अधिकारी का पुतला दहन कर जताया रोष/तीन दिन से नागरिकों को नहीं मिल रहा पानी। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। नगर में पानी की आपूर्ति न मिलने के कारण आज नागरिकों ने अधिशासी अधिकारी का पुतला फूँक कर जमकर नारेबाजी कर अपना रोष व्यक्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व नगर के देवनागरी पर बने ट्यूबबैल के टी०टी० नट में कमी आ गयी है जिस कारण नगर में तीन दिन से नागरिकों में त्राहि त्राहि मची हुयी।पहले से ही भीषण गर्मी है ऊपर से पानी न मिलना बहुत बड़ी परेशानी है।देवनागरी वाले ट्यूबबैल से ही किला खेड़ा टंकी में पानी भरा जाता है।अब जब वह ही खराब ऱ्है तो पानी जनता को कैसे मिले।पानी न मिलने के विरोध में आज सोहेलदेव भारतीय समाजपार्टी ने अधिशासी अधिकारी का नगर के मुख्य चौराहे घंटाघर पर पुतला फूँकते हुए कहा कि ज़्यादातर ट्यूबबैल आपरेटर अन्ट्रेंड रख लिए है जिनकी वजह से भी यह परेशानी उठानी पड़ रही है।देवनागरी ट्यूबबैल का टी०टी० नट खराब होने से मुहल्ला किला खेड़ा,साहूकारा,नाझियाई,बाजार कला,गद्दी टोला,बहादुरगंज,गंज शहीदां के वाशिंदे पानी की एक एक बूँद को तरस गये हैं।
वहीं जलकल प्रभारी नफीस अहमद ने बताया कि जिस दिन से टी०टी० नट खराब हुआ उस पर उसी दिन से काम चल रहा है और आज शाम तक सही हो जायेगा।
सोहेलदेव भारतीय समाजपार्टी ने कहा कि अगर 24 घन्टे के अन्दर पानी की समस्या दुरुस्त नहीं हुयी तो वे नगर पालिका के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर राजेश कुमार,सिपटटर सिंह,अजय सोलंकी,दिनेश चन्द्र,चन्द्रसेन,विनेशचन्द्र,प्रशान्त तोषणीबाल,अनिल सोलंकी आदि मौजूद रहे।