उझानी: अधेड़ को लाठी डन्डों से पीटकर किया घायल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। थाना क्षेत्रांर्तगत एक गाँव में दो युवकों ने एक अधेड़ को बुरी तरह लाठी डन्डों से पीटकर किया लहूलुहान
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रनऊईया निवासी किशन वाल्मीकि पुत्र रामभरोसे वाल्मीकि आज दोपहर करीब चार बजे अपने घर के बाहर खड़ा था कि उसी समय उसी के गाँव में रहने वाले बब्लू पुत्र महेश बाल्मीकि और विशाल बाल्मीकि उसे गाली गलौज करने लगे।जब किशन बाल्मीकि ने बब्लू और विशाल बाल्मीकि से गाली गलौज करने को मना किया तो बब्लू और विशाल बाल्मीकि ने उसे लात घूसों व डन्डों से बुरी तरह मारने लगे।
शोर शराबा और चीखपुकार सुनकर जब उसका भाई विजय घर की तरफ भागा तो बब्लू और विशाल बाल्मीकि जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये।घायल किशन को उसका भाई विजय उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जहाँ चिक्तिसको से प्राथमिक उपचार कराने के बाद बब्लू व विशाल बाल्मीकि के नामजद तहरीर उझानी कोतवाली को दी है।