उझानी: अपहर्ता बरामद न होने पर क्षत्रिय युवा संघ ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी l नावालिग युवती को अपहरणकर्ताओं से मुक्त न कराने पर आक्रोशित लोगों ने क्षत्रिय युवा संघ के कार्यकर्ताओं के साथ नगर के मुख्य चौराहे घंटाघर पर प्रदर्शन कर कादर चौक पुलिस के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपहर्ता को अपहरण कर्ताओं के चंगुल से शीघ्र ही मुक्त न करने व् अपहरण कर्ताओं की गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी l
मिली जानकारी के अनुसार थाना कादर चौक के एक गाँव की 15 वर्षीय युवती का एक पखवाड़ा पूर्व अपहरण हो गया था l
परिजनों ने थाना उझानी के गाँव पट परा गंज के शिकारी यादव पुत्र उदय पाल समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी l
एक पखवाड़ा पूर्व हुए इस मामले का पुलिस ने खुलासा करना तो दूर नामजद लोगों को गिरफ्तार करने की भी जहमत नहीं उठाई l बच्ची की बरामदगी न होने व् नामजद लोगों के खुला घूमने से परिजनों का विश्वास पुलिस पर से उठता जा रहा है l युवती के पिता का कहना है कि बीते एक पखवाड़े पूर्व इस मामले में पुलिस ने ढिलाई बरती है यदि पुलिस नामजद आरोपियों से पूछतांछ करती तो उनकी बेटी उन्हें मिल जाती l लड़की के पिता का किसी अनहोनी की आशंका को लेकर बुरा हाल है l
कादर चौक पुलिस की कार्य शैली को लेकर आज अखिल भारतीय सत्रीय युवा संघ के जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर के नेतृत्व में मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन किया गया जिस में लड़की की शीघ्र बरामदगी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी l प्रदर्शन करने वालों में अंकित सोलंकी, शिवम् सोलंकी,रवि सोलंकी, अनिल सोलंकी, शिवम् ठाकुर, व् धर्मेन्द्र चौहान आदि प्रमुख थे l