उझानी: अम्बेडकर जयन्ती के मद्देनजर हुयी पीस पार्टी की मीटिंग। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। आज कोतवाली परिसर में बाबा भीमराव अम्बेडकर साहब की जयन्ती को ध्यान में रखते हुए पीस पार्टी की मीटिंग की गयी।

जिसमें एस डी एम पारसनाथ व सी०ओ० भूषण वर्मा मौजूद रहे।सी०ओ० भूषण वर्मा ने कहा कि हर साल की तरह आप लोग खुशी खुशी बाबा भीमराव अम्बेडकर साहब की जयन्ती मनायें।वहीं एस०डी०एम० पारसनाथ ने कहा कि जयन्ती के दौरान अराजकतत्वों पर पूरी नज़र रखी जायेगी और शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी।

इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष राहुल शंखधार,शंकर गुप्ता (रूद्र),अंकुर वाष्र्णेय,अमित शर्मा,बिशन,ज़मीर खान,चन्द्रमोहन वर्मा,रामादेवी,प्रेमपाल कश्यप,अभिनव सकसेना,अनवर खान,नफीस अहमद,आसिम उमर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *