उझानी: अलग अलग सड़क हादसों में कई घायल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। कांवर यात्रा के दौरान कई जगह सड़क हादसे में एक दर्जन के करीब कांवरिये घायल हो गये।जिन्हें जि० अस्पताल रैफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुवह दो सगे भाईयों का कछला से जल भरकर आ रहे बाईक सवार आशीष पुत्र सत्यपाल उम्र 24 व उसके छोटे भाई प्रदीप 16 वर्षीय को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।जिन्हें प्राथामिक उपचार के बाद जि० अस्पताल रैफर कर दिया है।और वहीं थाना सिविल लाइन के हरिनन्दन पुत्र पप्पू 18 वर्षीय ग्राम शिकारपुर बदायूं को भी रैफर किया गया।कछला रोड पर वितरोई मोड़ पर एक अज्ञात बाईक सवार ने दो कंवारियों की वाईकों को ट्क्कर मार दी।जिसमें घायल अरुण पुत्र रामवीर 15,आशीष पुत्र रामवीर 18,रेनू फ्त्नी पुष्पेन्द्र 25,विमलेश पत्नी संजीव 23,संजीव पुत्र वेदराम 30,भूपेन्द्र पुत्र पप्पू 35 सभी घायल निवासी सनाये थाना कुंवरगांव के हैं जिन्हें जि०अस्पताल रैफर किया गया है।वहीं कछला से जल लेकर आ रही निवासी भवानीपुर कछ्ला नन्हीं पत्नी ज्ञानसिंह 65 को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिसकी हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर किया है।