उझानी: आमना का कमली वाला नूर है उजाला है। पट्टी वाले सय्यद बावा का सालाना उर्स सम्पन्न/मुक़ाबला कव्वाली का जायरीनों ने उठाया लुत्फ़। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

उझानी: हज़रत सय्यद हसन मियाँ साहब (पट्टी वाले बावा) का सालाना उर्स कुल शरीफ की रस्म अदायगी के साथ सम्पन्न हो गया l लखनऊ की महिला कव्वाल रुखसार वारसी व् बरेली के मोहम्मद कमर चिश्ती के बीच हुये मुकबला ए कवाली का जायरीनों ने जमकर लुत्फ़ उठाया l कार्यक्रम का आगाज़ मनकवत से हुआ l
नगर के मानकपुर रोड स्थित पट्टी वाले बावा के सालाना उर्स में लखनऊ की रुखसार वारसी कव्वाल ने कहा–आमना का कमली वाला नूर है उजाला है l पर सभी झूम उठे l उनकी अगली प्रस्तुति –यहाँ भी रसूल वहां भी रसूल , ने सभी को झकझोर कर रख दिया l
कमर चिश्ती कव्वाल ने युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करते हुये कुछ यूँ कहा– कोई दीवाना कहता है ,कोई मस्ताना कहता है पर खूब वाहवाही लूटी l
उन्होंने आगे कहा –वादियों के गुलशन में रौशनी के पैकर में या खुदा तेरा जलवा है , पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया
सुबह तक चले इस मुक़ाबला ए कवाली में कव्वालों ने जहाँ लोगों की वाहवाही लूटी वहीँ बावा की शान में क़सीदे पढ़ लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया l महिलाओं व् बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l
इस दौरान जायरीनों ने मज़ार की चादर पोशी व् गुल पोशी कर मुल्क व् क़ौम की सलामती की दुआ की और मन्नत मांगी l
सज्जादानशीन पप्पू अल्वी ने नियाज़ फातिहा कर कुल शरीफ की रस्म अदा की l
निजामत असलम शेख (मुल्ला जी) ने की|
इस मौके पर ज़फ़र उद्दीन,आलम , निराले अल्वी, कल्लू खान , अमीर अहमद ,पप्पू गौरी , ज़मीर खान , लियाक़त अब्बासी ,डॉ.अशरफ नूरी (सभासद) समेत शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *