उझानी: आमने सामने की बाईकों की भिड़न्त में एक की मौत। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। नगर से सटे गाँव में आज दोपहर तेज रफ्तार बाईकों की आमने सामने से टक्कर में एक बाईक सवार युवक की मौत हो गयी तो वहीं दूसरा बाईक चला रहे युवक के मामूली चोटें आयीं हैं।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जखौरा थाना फैजगंज बेहटा निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार ( 34 ) करीब दो साल से फतेहपुर गाँव में ही रहकर अपना काम करता था।आज जब वह उझानी आ रहा था तो ग्राम फतेहपुर से एक किलोमीटर पहले गंगोरा निवासी राजाराम पुत्र नन्दलाल ( 20 ) की बाईक से आमने सामने की टक्कर हो गयी।टक्कर इतनी भीषण थी कि ग्राम जखौरा थाना फैजगंज बेहटा निवासी जितेन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी।एक्सीडेन्ट की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया व उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.