उझानी: आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने डी०एम० को दिया ज्ञापन। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे महिलाओं के साथ अपराधों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आज डी०एम० को एक ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में आम आदमी पार्टी से चेयरमैन पद के लिए लड़े पूर्व प्रत्याशी मुहम्मद आरिफ अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और अपराधियों के हौसले इस क़दर बुलन्द हैं कि उन्हें कोई भी अपराध और वारदात करने में उन्हें कानून व पुलिस का कोई भय नहीं है।
योगी सरकार जिस तरह उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश व बेटी पढ़ाओ व बेटी बचाओ की राज्य सरकार बातें करती है। लेकिन जिस तरह अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है उससे तो यह नहीं लगता कि हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा हो।आम आदमी पार्टी जिला इकाई राज्य में लगातार बढ़ रहे अपराधों की भतर्सना करते हुए माँग करती है कि पिछले दिनों घटी घटनाओं पर सख्त कार्यवाही करते हुए सरकार को निर्देशित करे कि प्रदेश में बिगड़ रहे हालातों को ठीक करे और उन्नाव जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो और उन्नाव की घट्ना में जो भी दोषी है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।यदि ऐसा नहीं होता है तो आम आदमी पार्टी आंदोंलन करने को वाध्य होगी।
इस मौके पर जिला संयोजक भूदेव सिंह,मु० आरिफ अंसारी,नसीमुर्रहमान,शाहनवाज़ अली,एडवोकेट कृष्णा देवी,एडवोकेट सचिन यादव,एडवोकेट राधा सक्सेना,महाराज सिंह,जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।