उझानी: ईद का त्यौहार अमन व अमान के साथ मनाया गया। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। आज पूरे भारतवर्ष में ईद का त्यौहार खुशी खुशी मनाया गया।जगह जगह लोगों ने पानी व शरबत पिलाकर एकता का परिचय दिया।

आज नगर के ईदगाह में जामा मस्जिद के इमाम साहब अब्दुल कलाम ने ईद की नमाज़ पढ़ायी।ईदगाह में करीब पन्द्रह हज़ार लोगों ने नमाज अदा की।ईद के मौके पर दूर दूर से लोग ईदगाह में नमाज पढ़ने आये।नमाज पढ़ने के बाद इमाम साहब अब्दुल कलाम ने मुल्क की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआएं माँगी।ईदगाह पर नमाज से फारिग होने के बाद सबने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।इसी तरह से नगर की सारी मस्जिदों में खुशी खुशी ईद की नमाज अदा की गयी और मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआएं भी माँगी गयी।ईद के त्यौहार पर जगह जगह हिन्दू भाईयों ने पानी व शरबत का इन्तजाम किया था और फिर से दिखा दिया कि हम सब एक हैं और एकजुट होकर ही एक दूसरे के त्यौहारों को मनाते हैं।ईद के त्यौहार पर पुलिस व्यवस्था चाक चौबन्द रही।ईदगाह पर एस०एस०पी०, सी०ओ० भूषण वर्मा, एस०डी०एम०पारसनाथ मौर्य,तहसीलदार आर०पी० चौधरी,लेखपाल विवेक सक्सेना व नगर पालिका परिषद के ई०ओ० संजय तिवारी के अलावा नगर अध्यक्ष युवा क्षत्रिय महासभा के अनिल ठाकुर समेत तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इस मौके पर जामा मस्जिद कमेटी के सदर डा०नईमुद्दीन,नायब सदर पीरुददीन,जमशेद सादिक,असलम पहलवान,मु० इकबाल,मु० इस्लाम,जफरूद्दीन,बब्लू,मुबारक हुसैन व मदरसा सदर डा० बसीमुद्दीन,फैजान,शाहिद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.