उझानी: उझानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता/तस्करी को जा रही लाखों रुपये की शराब के साथ दो गिरफ्तार/भारतीय डाक सेवा की गाड़ी से की जा रही थी तस्करी। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। एस० एस० पी० के निर्देशन में चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत उझानी कोतवाली पुलिस को बीती रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी।सी०ओ० भूषण वर्मा के नेतृत्व में चलाये जा रहे गश्ती अभियान के दौरान पुलिस ने भारतीय डाक सेवा की लोगो लगी लाल रंग से पुती टाटा 407 द्वारा तस्करी को ले जायी जा रही हरियाणा राज्य निर्मित 110 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर दो तस्करों को धर दबोचा।शराब की अंतर्राज्यीय बाजार में कीमत आठ लाख रुपये बताई जा रही है।दोनों तस्करों के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।एस० एस० पी० ने उझानी पुलिस व एस० ओ० जी० टीम की सराहना कर पीठ थपथपाई।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कोतवाल विनोद कुमार चाहर हमराही टीम उपनिरीक्षक शिवेन्द्र सिंह भदौरियां,कांस्टेबिल बन्टू सिंह मय एस० ओ० जी० टीम प्रभारी नरेन्द्र सिंह,कांस्टेबिल सुधीर कुमार,कांस्टेबिल अशेाक भदौरिया,कांस्टेबिल भूपेन्द्र सिंह व आकाश कुमार रात्रि गश्त को निकले थे कि गाँव बरामयखेड़ा तिराहे पर उनकी नज़र भारतीय डाक सेवा के लोगो लगी लाल रंग की टाटा 407 पर पड़ी तो पुलिस को गाड़ी पर सन्देह हुआ।वाहन चालक राशिद पुत्र हनीफ निवासी ग्राम नदायल थाना सहसवान व परिचालक आरिफ पुत्र छुट्टन निवासी उसहैत ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया तभी पुलिस फोर्स ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा और गाड़ी की तलाशी ली तो हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 110 पेटियां उसमें मौजूद थीं।पुलिस ने भारतीय डाक सेवा के फर्जी वाहन को कब्जे में लेकर चालक व परिचालक को तुरन्त ही हिरासत में ले लिया।गिरफ्तार किये गये चालक राशिद व आरिफ से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने सारा सच उगल दिया।पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह हरियाणा के हिसार जिले से शराब लाकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों बिसौली,विल्सी,उझानी,कादरचौक,उसहैत व फरुखाबाद मार्ग होते हुए बिहार राज्य में तस्करी कर बिक्री करते हैं और यह धन्धा वह लम्बे समय से कर रहे थे जिसका आज पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया और दोनों मुलिजमों को धारा 60/72,420,467,468,471 आई० पी० सी० के तहत मुकददमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *