उझानी: उझानी में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गयी महाराणा प्रताप जयंती/भव्य शोभा यात्रा में भक्तों का रहा जमावड़ा। ( अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी: महाराणा प्रताप जयंती यहां हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गयी जिस में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के खास बंदोवस्त देखने को मिले l
नगर में आज महाराणा प्रताप जयंती के शुभ अवसर पर निकली भव्य शोभा यात्रा में भक्तों ने जहाँ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वहीं जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्ष कर शोभा यात्रा का स्वागत किया l
वीर शिरोमणि महाराजा प्रताप क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों की अगुवाई में शोभा यात्रा देव नागरी स्कूल से प्रारम्भ हुई जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई प्राचीन मन्दिर हनुमान गढ़ी पहुँच कर एक सभा में परिवर्तित हो गई l
इस शोभा यात्रा में सुंदर सुंदर झांकियां व् काली का अखाडा आकर्षण का केंद्र रहे l शोभा यात्रा का जगह जगह लोगों ने स्वागत कर पुष्प वर्षा की जिससे इलाका भक्तमयी हो गया l
इस से पूर्व अतिथियों ने पूजा अर्चना की और फीता काट कर शोभा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया l शोभा यात्रा में मुख रूप से बाला जी महाराज, हनुमान जी, शंकर जी, राधा कृष्ण जी की मनमोहक झांकियों के आलावा काली का अखाडा व् बैंड बाजे आकर्षण का केंद्र रहे l
भव्य शोभा यात्रा के दौरान पुलिस की समुचित व्यवस्था देखने को मिली l सी ओ ब्रज भूषण वर्मा व् शहर कोतवाल राजीव कुमार दल बल के साथ मुस्तैद रहे l
इस मौके पर क्षत्रिय महासभा ब्रज सेत्र के उपाध्यक्ष ठाकुर अमित प्रताप सिंह,विधायक राजीव कुमार (बब्बू भइया ),सहावर के ब्लाक प्रमुख जितेन्द्र सिंह गौर, उमेश राठौर,कुंवर राजेश कुमार सिंह, कुंवरं अम्बेश अनुग्रह सिंह,जिला पंचायत सदस्य सत्य वीर सिंह,म्याऊ के ब्लाक प्रमुख ओमेन्द्र प्रताप सिंह,व् पूर्व ब्लाक प्रमुख अभय प्रताप सिंह,बिल्सी ब्लाक प्रमुख सुखवीर सिंह चौहान,डॉ.वी पी सिंह, कुंवर सिद्धराज सिंह,के आलावा तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l अंत में आयोजक ठाकुर अमित प्रताप सिंह व् क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *