उझानी: एसडीओ का घेराव कर ग्रामीणों ने सुनाई समस्याएं। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। नगर के आसपास के काफी गाँवों में लाईट की समस्या खड़ी है। अधिकांश गाँवों में लाईट मात्र एक दो घन्टे को ही मिल रही है।ऐसे में किसान फसलों को पानी कैसे लगाये।
मिली जानकारी के अनुसार आज करीब 12 बजे कुंआडाडा,तौलकपुर,देवरमई के अलावा कई गांवों के ग्रामीणों ने विधुत विभाग के एस०डी०ओ० का घेराव कर अपनी आप बीती सुनायी।
किसानों ने कहा कि हमारे गांवों में लाईट बमुश्किल दो या तीन घन्टे मिल पा रही है उसमें भी लाईट की आँख मिचौली होती रहती है।वहीं उमस भरी गर्मी है जिससे सैकड़ों संक्रामक रोग फैलने का भय बना हुआ है और ग्रामीणों ने कहा तीन घन्टे की लाईट से हम अपनी खेती किस प्रकार करें।
वहीं एस०डी०ओ० ने ग्रामीणो को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी लाइन में नये तार डाल दिये जायेंगे जिससे फाल्ट होना बन्द हो जायेंगे और आप सभी को लाइट की समस्या से निजात मिल जायेगी।
ऐसा ही एक नगर से लगा गाँव मानिकपुर है जहाँ लाइट दो दो तीन तीन दिन देखने को नहीं मिलती है।ग्रामीणो का कहना है कि मानकपुर की लाईट की लाइनें जर्जर हो चुकी हैं।जिनमें आये दिन फाल्ट होते रहते हैं।
लाईन में फाल्ट अक्सर हलवाई की दुकान और उससे आगे जाटव मुहल्ले में होते रहते हैं और अक्सर लाईट बन्द पड़ी रहती है।लाईट् सही करने के लिए जब लाईनमैन को बुलाया जाता है तो लाईट सही करने के चार सौ से पाँच सौ रूपये तक लेता है तब जाकर लाईट सही होती है।विधुत विभाग को चाहिये कि जो लाईनें जर्जर हो चुकी हैं उन्हें बदलवाया जाये।
इस मौके पर मोरसिंह,शिवसिंह,छविराम,राजीव,भूपेन्द्र,अवधेश,उपदेश,अमरपाल यादव,प्रमोद,अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।