उझानी: एस पी सिटी ने त्यौहार के मद्देनजर की पीस पार्टी की मीटिग। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। बुद्धवार को थाना प्रांगण में एस पी सिटी,एस डी एम व सी ओ० ने पीस पार्टी की मीटिग कर सभी को शांति से त्यौहार मनाने को कहा।
मिली जानकारी के अनुसार बुद्धवार को कोतवाली प्रांगण में त्यौहार के मद्देनजर एस पी सिटी ने मीटिंग कि इसमें उन्होंने कहा कि त्यौहार को सब लोग हर वर्ष की तरह शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनायें।
एस डी एम पारसनाथ मौर्य ने नगर पालिका परिषद के ई०ओ० संजय तिवारी से कहा पानी की व्यवस्था बनी रहे और ईद पर साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाये।
सी०ओ० भूषण वर्मा ने कहा हर साल की तरह आप सब लोग मिलकर मुहब्बत के साथ ईद का त्यौहार मनायें और कोई भी नई परम्परा न डाली जाये और पालतू पशुओं को ईद पर अपने घर पर बन्द करके रखें।
इस मौके पर शंकर गुप्ता (रूद्रा ),राहुल शंखधार,सभासद अब्दुल हसन नेताजी,डा० नईमुद्दीन,सभासद डा०अशरफ,प्रेमपाल कश्यप,धर्मवीर यादव,प्रदीप गुप्ता,हाजी परवेज अहमद,रामादेवी,रिजवान प्रधान,चन्दगीराम,आसिम उमर,विशन कुमार,रामबहादुर कश्यप,अवधेश वर्मा,जमीर खाँ,आकाश वर्मा समेत तमाम सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।