उझानी: एस सी एस टी एक्ट के विरोध में पुतला दहन कर जताया रोष। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। आज नगर के चौराहे पर एस सी एस टी एक्ट के विरोध में सवर्ण समाज ने पुतला दहन कर विरोध प्रर्दशन किया।
मिली जानकारी के अनुसार आज राष्ट्रवादी पर्टी कैम्प कार्यालय पंजाबी कालोनी में एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें एस सी एस टी एक्ट के बारे में विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता राजीव राघव व संचालन राघव शर्मा ने किया।बैठक में अजय सोलंकी ने कहा कि केन्द्र सरकार एस सी एस टी एक्ट का अध्यादेश लाया गया है।जिससे सवर्ण व पिछड़े समाज को झूठे मुकद्दमे में फंसाया जाता है वहीं बैठक में कुश तोमर ने कहा कि एस सी एस टी एक्ट में 90 फीसदी केस झूठे पाये जाते हैं और इससे जातिवाद का ज़हर घुलता है।इस सभा में सभी ने एस सी एस टी एक्ट का विरोध किया और बैठक करने के बाद नगर के घंटाघर चौराहे पर एकत्रित होकर एस सी एस टी एक्ट के विरोध में पुतला दहन किया।
इस मौके पर संजीव तोमर,अमल तोमर,विनीत चौहान,अमित सिसौदिया,राघव मिश्र,हिमांशु चौहान,शेशांतु,देवराज सिसौदिया,नितिन तोमर आदि मौजूद रहे।