उझानी: ओवरटेक करते हुए दम्पात्ति की हुई मौत। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। थानाक्षेत्रांर्तगत अथईया पुलिया पर ट्रक को मोटरसाईकिल सवार के ओवर टेक करते समय ट्रक की चपेट आने से पति पत्नी की मौत हो गयी वहीं आठ वर्षीय बच्चा घायल हो गया।घट्ना की सूचना पर पहुंची पुलिस।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुवह करीब साढ़े आठ बजे दातागंज अपनी ससुराल से नोएडा वापस जाते समय सुखवीर व उनकी पत्नी रीना देवी ग्राम हज़रतगंज दिल्ली हाइवे अथईया पुलिया पर ट्रक को बाईक से ओवरटेक करते समय उनकी बाईक के पीछे बंधा बैग ट्रक में फंस गया जिससे उसकी बाईक गिर गयी और दोनों पति फ्त्नी की ट्रक के पहिये के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गयी और उनका आठ वर्षीय पुत्र प्रेम भी घायल हो गया।ट्क्कर होती देख वहां ग्रामीणों का तांता लग गया और आठ वर्षीय प्रेम को ग्रामीणों ने ट्रक के नीचे से निकालकर देखा तो वह भी ज़ख्मी था।घटना की सूचना उझानी कोतवाली को मिलते ही डायल 100 व कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा।