उझानी: कछला चौकी पर काँक्ड़ को लेकर हुई मीटिंग। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी/कछला। आज दोपहर करीब चार बजे आने वाले श्रावण मास की कावड़ के संबंध में एक मीटिंग का आयोजित की गयी।जिसमें कांवड़ को लेकर नागरिकों के साथ विचार विमर्श किया गया।
मिली जानकारी आज कछला चौकी पर कांवड़ यात्रा को लेकर तहसीलदार बदायूं आर०पी० चौधारी तथा एस० एच० ओ० उझानी के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बिजली विभाग, नगर पंचायत व आसपास के प्रधान वार्ड मेंबर, संभ्रांत व्यक्तियों तथा घाट पर बने आश्रमों के महात्मा लोग तथा चौकी इंचार्ज बैरिया थाना सोरों जनपद कासगंज उपस्थित हुए और नाव चलाने वाले गोताखोरों को भी बुलाया गया तथा उनको कावड़ के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा आने वाले व्यक्तियों ने जो समस्याएं बताई गई उनका शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया।